क्राइम न्यूज,भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग घटनाओं में गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से कुल 13 किलो 190 ग्राम गांजा और एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों मामले एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत पंजीबद्ध किए गए हैं और विवेचना जारी है।
पहली घटना: सुभाष नगर में महिला तस्कर पकड़ी गई
पहली घटना सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोल पंप, एमपी नगर में सामने आई। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक 18-20 साल की युवती, जो लाल रंग का सलवार सूट पहने हुए थी और नीले रंग के थैले में गांजा लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रही थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवती को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम तनु शंकत निवासी बजरंग चौराहा, गंज मोहल्ला, सीहोर बताया। उसके थैले की तलाशी में 7 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
दूसरी घटना: गोविंदपुरा में युवक गिरफ्तार
दूसरी घटना कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड, गोविंदपुरा में हुई। यहां एक 19-20 साल का युवक, जो स्काय ब्लू रंग का पिठ्ठू बैग पीठ पर टांगे हुए था, संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला। क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश यादव निवासी छावनी पठार, आनंद नगर, भोपाल बताया। उसके बैग की तलाशी में 5 किलो 740 ग्राम गांजा और एक टेक्नो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिला। जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये बताई गई। इस मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।