क्राइम न्यूज,भोपाल।
थाना टीटी नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे नरेन्द्र चावरिया उर्फ काला,मनीष भालाधरे, अमन चोटाले उर्फ मोन्टू, विकास नगरवार, टीटू लोढेरे और सुमित कोल नाम के 6 बदमाशों को दशहरा मैदान खंडर से दबिश देकर पकड़ा है।
वारदात के पहले ही पकड़ाए बदमाश। बडा माल मिलने की उम्मीद में बनाई थी योजना। पुलिस ने बदमाशों का छेत्र में जुलूस निकाला है।
भोपाल शहर मे होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को ध्यान मे रखते हुए पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों मे लगातार पेट्रोलिंग व चैकिंग चलाई जा रही है। इसी क्रम में टीटी नगर पुलिस को छेत्र में भ्रमण करते हुए सूचना मिली थी कि कुछ लोग दशहरा मैदान खंडर मे हथियारों के साथ बैठे है। सूचना पर तत्काल ही टीम दशहरा मैदान खंडर मे पहुंची जहां कुछ लोग चाकू, ग्राईंडर मशीन, लोहे की राड, पाईप लिए आपस मे बात करते हुए दिखाई दिए जो कुछ बड़ी लूट करने की योजना बना रहे थे तथा पीएंडटी पेट्रोल पंप पर डकैती का प्लान बना रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। 6 बदमाश जिस खंडर में डकैती की योजना बना रहे थे वहां पुलिस को दर्जनों शराब की खाली बोतले बिखरी मिली है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करते हुए काला उर्फ नरेन्द्र का जन्मदिन मनाना बताया सख्ती से पूछताछ करने पर पीएंडटी चौराहा स्थित पैट्रोल पंप पर डकैती करने का प्लान बताया। सभी आरोपी रिकार्डशुदा बदमाश है जिनकी अलग- अलग न्यायालयो मे पेशियां चल रही है, कैस लड़ने वाले वकीलों की फीस नही चुका पाने से पूर्व मे बदमाशो के वारंट निकल चुके थे, इसलिए पैसों की पूर्ती के लिए तथा बदमाश नरेन्द्र उर्फ काला का जन्मदिन की पार्टी करने के लिए डकैती की योजना बनाई थी। बुधवार को नेहरू नगर में हाट बाजार होने से पीएंडटी पेट्रोल पंप पर अधिक बिक्री होती है जिससे उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी इसलिए बुधवार का दिन चुना था। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने हथियारों समेत बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।