पीएचक्यू ने दस साल से जमे अफसरों की मांगी रिपोर्ट

डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग का ब्यौरा देंगे डीजी, एडीजी, आईजी, एसपी

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक ही जिले में अलग-अलग पदों पर दस साल की पोस्टिंग पूरी कर चुके अफसरों को हटाया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस इकाइयों से डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर्स की जानकारी मांगी है। इन अधिकारियों की एक ही जिले में अलग-अलग पदों पर पोस्टिंग को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके आधार पर पोस्टिंग अवधि काउंट करने के लिए कहा गया है। 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, डीएसपी इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी है। 10 साल से पदस्थ एक ही जिले में पुलिस कर्मियों का मांगा रिकॉर्ड। बड़े स्तर पर प्रदेश भर में पुलिस अधिकारी और जवानों की होगा तबादला। पुलिस अधिकारियों को जवान और 10 साल से पदस्थ अधिकारियों की 7 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी। पुलिस मुख्यालय ने डीजी लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, जोनल एडीजी और आईजी, पुलिस आयुक्त भोपाल, इंदौर के साथ ही डायरेक्टर जेएनपीए सागर, एआईजी प्रशासन, सेनानी आरएपीटीसी, सीनियर एसपी रेडियो, दूरसंचार संगठन, सभी रेल, पीटीएस, पीटीसी एसपी को इसके संबंध में जानकारी देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *