कलेक्शन के रुपए अपने दोस्तों के साथ मिलकर किए थे गबन
लूट की बनाई थी झूठी कहानी
क्राइम न्यूज़,भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने काजी कैंप स्थित सोगानी एनर्जी पॉइंट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कैश की लूट की गुत्थी सुलझा ली है। 17 फरवरी को पेट्रोल पंप के ओनर ने पंप के मैनेजर के साथ थाना गौतम नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सेल्समेन पीयूष यादव ने कलेक्शन के 28000 रुपए गबन कर लिए हैं। पुलिस ने अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें अरेरा हिल्स निवासी पीयूष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपने दोस्त नितिन यादव और एक नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात करने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।