साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान दिनांक 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जा रहा है
पांचवा दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा
जिला भोपाल ग्रामीण में महिलाओं के लिए सोशल मीडिया सुरक्षा टिप्स के साथ ही इंटरनेट सुरक्षा पर साइबर विशेषज्ञ के साथ ट्विटर स्पेस होस्ट व सामान्य इंटरनेट सुरक्षा और सुरक्षित ब्राउजिंग पर क्विज आयोजित
सेल्फ क्लिक मध्य प्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा अभियान की कड़ी में वरिष्ठ अधिकारीयों की रूपरेखा अनुसार समस्त थाना क्षेत्र की अलग-अलग टीमों द्वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत स्कुल कॉलेज व खुले स्थान में महिलाओं व छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए टिप्स साझा किए साथ ही ट्विटर पर साइबर सुरक्षा पर एक चर्चा आयोजित की गई जिसमें विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय दी व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जो इंटरनेट सुरक्षा और ब्राउजिंग की सुरक्षित प्रथाओं पर आधारित है।
अभियान के अंतर्गत एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी ने सेम कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में छात्र-छात्राओं के बीच जन संवाद कर सोशल मीडिया से सुरक्षित रहने के टीप्स साझा किए। थाना बैरसिया में बस स्टैंड चौराहा, थाना गुनगा में सेंट जोसेफ हाई स्कूल दिलोद, थाना नजीराबाद में चित्रांश हाई स्कूल नजीराबाद, थाना ईटखेड़ी में कैनयन स्कूल बिनापुर, थाना परवलिया सड़क में निर्मल विजन माध्यमिक विद्यालय परवलिया सड़क , थाना सूखी सेविनया में शासकीय हाई स्कूल बालमपुर में महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ साइबर सुरक्षा अभियान हेतु जन संवाद रख सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए टीप्स साझा किए गए । कार्यक्रम के दौरान 1150 लोगों तक जागरूकता फैलाने के बीच सीधे संपर्क किया गया व सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक किया गया है ।कार्यक्रम के दौरान सेम कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज गुप्ता, संचालक एवं प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, कैनियन स्कूल स्टाफ बीनापुर, नूतन सक्सेना ,शासकीय हाई स्कूल बालमपुर के प्राचार्य व शिक्षक गण व ग्राम पंचायत के सरपंच हरि सिंह, पार्षद संजय कुशवाहा, पार्षद रवि क्रोशिया एवं अन्य गणमन नागरिक उपस्थित रहे । इस दौरान सोशल मीडिया , पोस्टर, पेम्पलेट वितरण के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया गया ।