पुलिस ने बाजार चौराहों में सायबर सुरक्षा जागरूकता का आयोजन कर किया जनसंवाद

साइबर जागरूकता ऑपरेशन ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत जिला भोपाल ग्रामीण में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साइबर अपराध से बचाओ हेतु ग्राम पंचायत/ बाजार/ चौराहो में सायबर सुरक्षा जागरूकता का आयोजन कर जनसंवाद किया

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन में सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु दिनांक 01 फरवरी 2025 से दिनांक 11 फरवरी 2025 तक प्रदेश के समस्‍त जिलों में विशेष अभियान ” सेफ क्लिक ” व्यापक स्‍तर पर चलाया जा रहा है ।

भोपाल (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना स्‍तर पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कार्ययोजना अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, X, इंस्टाग्राम सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बैनर पोस्टर व जनसंवाद कर जागरूकता कायक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया ।

आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को डिजिटल अरेस्ट शेयर ट्रेडिंग टास्क एप्लीकेशन में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाना ऑनलाइन की दुनिया में दिया जा रहा धोखा को लेकर बैरसिया पुलिस ने क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष आमजन को जागरूक किया अभियान के दूसरे दिन थाना बेरसिया पुलिस द्वारा जनरल अस्पताल बेरसिया में एवं बाइक रैली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। डिजिटल अरेस्ट की भ्रांतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही हैं, यदि किसी के भी साथ डिजीटल अरेस्‍ट जैसी कोई घटना होती है तो आप उनके बहकावे में न आयें और तत्‍काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दें । अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल, बॉइस कॉल, लिंक, संदेशों आदि की अच्‍छे से जांच उपरांत ही उन पर विश्वास करने की सलाह दी गई । किसी के भी साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराएं । इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्‍टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की सामझाईस दी गई ।

थाना गुनगा के ग्राम कलारा हॉट बाजार में साइबर अपराध के संबंध में आमजन को ऑनलाइन ओटीपी कोरोना सर्टिफिकेट के नाम पर हो रहे फ्रॉड एटीएम कार्ड नंबर वीडियो कॉल वॉइस चेंजर से होने वाले साइबर अपराध की जानकारी एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक किया गया। हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में लोगों को बताया।

थाना सुखी सेवनिया पुलिस द्वारा ग्राम ओमकारा सेवनिया में चौपाल लगाकर जन संवाद के दौरान फोन पे, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप, फेसबुक,डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी एवं उनके बचाव संबंधी जानकारी दी।

थाना ईटखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत लंबाखेड़ा ब्रिज चौराहा सार्वजनिक स्थल पर जामुन संवाद किया गया पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से इंटरनेट एवं साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

थाना नजीराबाद क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुरा बाजार में साइबर सुरक्षा के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया गया।

थाना परवलिया सड़क क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदू खेड़ी में भागवत कथा में ग्राम वासियों को सोशल मीडिया से होने वाले साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया व उनके रोकथाम की जानकारी दिया।

थाना बिलखिरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोक्ता बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया व उनसे बचाव हेतु सुझाव दिए गए ।

उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त जिले में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में सायबर सुरक्षा एवं सायबर अपराधों के प्रति 11 कार्यक्रम में1460 लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया । सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस का सेफ क्लिक अभियान दिनांक 11 फरवरी 2025 तक निरंतर जारी रहेगा । जिसके अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा कार्ययोजना अनुसार प्रतिदिन अलग-अलग स्‍थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *