भोपाल। थाना कोलार रोड पुलिस ने बबलू उर्फ पंकज निवासी गुप्ता कॉलोनी आनंद नगर को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कल शाम 6:30 बजे दानिश कुंज सेक्टर 1 कोलार में घर के बाहर टहल रही 66 साल की महिला के गले से चैन खींची थी और फरार हो गया था जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 पर दी थी डायल 100 और कोलार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को लोगों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी हुई सोने की चेन बरामद की है। आरोपी बबलू थाना पिपलानी का निगरानीशुदा बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना पिपलानी व कोलार रोड में पूर्व में चोरी, लूट एवं मादक पदार्थ तस्करी के कुल 21 मामले दर्ज हैं।