जीपीएस ट्रैकर के मदद से पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश
भोपाल। थाना मिसरोद पुलिस ने सीमेंट से भरा हुआ ट्रक चोरी करने के मामले में नवीन पाटीदार, शहजाद खान और करण गौर को पकड़ा है। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर को शराब पिलाकर किया था ट्रक पर हाथ साफ। पुलिस ने चोरी का सीमेंट खरीदने वाले आदर्श प्रीकाष्ठ फर्म के मालिक आदर्श रावत उर्फ नीरज को भी आरोपी बनाया हैं। फरियादी अग्निवेश मीणा राजस्थान निवासी नरेंद्र किशोर का ट्रक चलता है जो 18 जनवरी को निंबायडा राजस्थान से भोपाल बावड़िया कला के लिए 960 सीमेंट की बोरी भरकर लाया था विदिशा चौराहे पर ड्राइवर को 19 जनवरी की रात 8 से 9 बजे के बीच एक व्यक्ति मिला जिससे उसने बिल्टी का पता पूछा तो व्यक्ति बोला मैं गाड़ी पहुंचाने का काम करता हूं आपको बिल्टी वाले पते पर पहुंचा दूंगा तो ड्राइवर ने व्यक्ति को गाड़ी में बैठा लिया इसी दौरान आरोपी ने ड्राइवर से दोस्ती कर ली और 11 मिल पर आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर ड्राइवर को शराब पिलाई ज्यादा नशा होने पर ड्राइवर सो गया सुबह उठकर उसने देखा तो सीमेंट से भरा ट्रक गायब था। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें जीपीएस ट्रैकर की मदद से ट्रक और चोरी गए सीमेंट की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को 11 मिल नंदी चौराहा के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम नवीन पाटीदार और शहजाद खान बताया और घटना करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किया हुआ ट्रक विक्की ढाबे के पास भोरी रोड सीहोर बायपास आदर्श प्रीकाष्ठ के मालिक आदर्श रावत के पास ट्रक छुपाना एवं माल बेचना बताया पुलिस ने आरोपी आदर्श के फर्म पर छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी गई सीमेंट की बोरी एवं ट्रक जप्त किया। आरोपियों के तीसरे साथी करण गौर जो हम्माली का काम करता है पुलिस ने उसे करोंद चौराहे के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। करण ने चोरी की सीमेंट की कुछ बोरी बेचना बताया एवं बाकी छावनी पठार पटेल नगर बाईपास के पास बने टीन शेड में छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने करण के निशानदेही पर बाकी बची सीमेंट की बोरी एवं कुछ पैसे बरामद कर लिए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से अलग-अलग चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रक आर.जे 09 जीसी 3506 और 546 सीमेंट की बोरी बरामद की है।