पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने आपस में एक दूसरे का कर दिया था मुंडन
कुंभ (प्रयागराज) भागने की फिराक में थे आरोपी
भोपाल। थाना टीटी नगर पुलिस ने डंडे तलवारे चलाने वाले आरोपी रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली उर्फ रितिक, असद खान उर्फ चीनू , नितिन कटयारे उर्फ निक्की और दक्ष बुंदेला को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला है। आरोपियों ने 22 जनवरी को टीटी नगर छेत्र के सरस्वती नगर में दुकान चलाने वाले रोहित बाधवानी एवं आशीष अहिरवार के साथ बेसबॉल के डंडे एवं हथियारों के साथ हमला कर मारपीट की थी और फरार हो गए थे। आरोपी घटना के बाद पुलिस के डर से लगातार बाहर भाग रहे थे तथा बीच बीच मे अपना मोबाईल चालू कर बंद कर रहे थे जिससे आरोपियों की तकनीकी आधार पर लोकेशन निकलवाने पर कभी आई.टी.आई. गोविंदपुरा कभी सूखीसेवनिया और कभी परवलिया मे आ रही थी किन्तु कल रात में दो बार आरोपी की लोकशन परवलिया आने पर थाना टीटी नगर पुलिस ने अपने मुखबिरों से पता किया तो पता चला कि एक आरोपी दक्ष बुंदेला के मामा जो परवलिया गांव मे रहने है के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा है जिससे पुलिस को अंदेशा हो गया कि संभवतः आरोपी उसी घर मे छुपे हो सकते है इस आधार पर तीनो टीमो के द्वारा परवलिया गांव मे आरोपी दक्ष बुंदेला के मामा के घर से खूफिया जानकारी ली गई जिसमे विशेष हुलिया के चार व्यक्ति शादी वाले घर से दूर एक खण्डरनुमा घर मे दिखे जब पुलिस ने उनको पकड़ कर पूछताछ की तो पहले तो पुलिस को भटकाने के लिये उनमे से एक आरोपी की माता जी का देहांत हो जाने एवं उनके अस्थि विसर्जन के लिये प्रयागराज जाने की बात कहकर एवं इसीलिये सभी के बालो का मुंडल होने का हवाला देकर गुमराह किया किन्तु पुलिस टीम अपने क्षेत्र के आदतन बदमाश बाली उर्फ रोहित कबीरपंथी को अच्छे से पहचानती थी इसलिये तत्काल उन्हे ललकारा जो आरोपीगणो मे भगदड मच गई तथा उन्होने खण्डर की दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया जिससे उनके हाथ पैरो मे कुछ चोटे आई बाद पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया ।