भोपाल। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ होम नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपति पदक की घोषणा की गई,जिसमें भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज बैस की यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान उनके उच्च कोटि की कार्य क्षमता एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है। मनोज बैस कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में विगत वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इनका स्वभाव सरल एवं मधुर है,अपने अधीनस्थ स्टाफ से किस तरह कार्य लेना है इन्हें बखूबी आता है,स्टाफ भी इनसे प्रसन्न रहता है।पूर्व में भी इन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा डीजी डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है।