मांगो के निराकारण की दिशा में सरकारी पहल से शिक्षक खुश
सहायक शिक्षको, शिक्षको, प्रधानपाठको, व्याख्याताओं, प्राचार्यों, सहायक संचालकों को मिलेगा उच्च पद का पदनाम
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा मांगों के निराकरण की दिशा में सरकारी पहल से शिक्षक समाज में सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे है,उल्लेखनीय है स्कूल शिक्षा और ट्राइबल को मिलाकर प्रदेश में पुराने कैडर के शिक्षको की संख्या 82 हजार से अधिक है, समग्र शिक्षक संघ के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पदोन्नति से वंचित पुराने कैडर के शिक्षको को लेकर घोषणा की थी जिसके अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर को राजपत्र में संशोधन कर वरिष्ठता सह उपयुक्तता के आधार पर सहायक शिक्षकों शिक्षकों प्रधान पाठकों व्याख्याताओं, प्राचार्यों और सहायक संचालकों को उच्च पद का पदनाम देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने से शिक्षको में सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश गया है।वहीं वेतन विसंगति, अवकाश नगदीकरण, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा और अनुकंपा नियुक्ति जैसे मामलों पर विभागीय पहल से शिक्षक उत्साहित है|हालांकि ट्राइबल में पदनाम की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है, संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने ट्राइबल में पदनाम की प्रक्रिया शुरू करने हेतु जनजातीय विभाग के अधिकारियों से भी भेट की।
मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शिव चौबे ने निभाई सेतु की भूमिका
समग्र शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा पदनाम सहित अपने साथ सूत्रीय मांगो को लेकर चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं मध्यप्रदेश सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने सरकार और शिक्षकों के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए बहुप्रतीक्षित मांगो के निराकरण की दिशा में एक नई शुरुआत की है| वही संगठन की दृष्टि से समग्र शिक्षक संघ की ये तीसरी बड़ी उपलब्धि होगी, संगठन के प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल सोनी का कहना है कि संगठन के प्रयासों से ही वर्ष 2017 में तीसरे क्रमोन्नत वेतनमान में शिक्षको को क्रमश: 4200 और 6600 की ग्रेड पे मिली, वही उप शिक्षक के रूप में भर्ती हुए शिक्षको को नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतनमान के मामले में संशोधित आदेश जारी कराने में सफलता मिली |
संगठन ने शिव चौबे का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया
समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रदेश सरक्षक मुरारीलाल सोनी, प्रदेश महामंत्री संजय तिवारी, भोपाल जिला इकाई अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री के सलाहकार और सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के निवास पर पहुंचकर अभिनंदन स्वरूप गुलदस्ता भेंटकर प्रदेश के शिक्षको की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
संगठन ने सरकार के मंत्री सिलावट को धन्यवाद ज्ञापित किया
संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट से उनके निवास पर भेट कर मांगो के निराकरण में सहयोग हेतु संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया|
भोपाल में प्रदेश व्यापी सम्मेलन की तैयारी
समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे का कहना है कि 7 सूत्रीय मांगों के प्रति सरकार के सकारात्मक रुख और निराकरण की शुरुआत किए जाने से शिक्षकों में उत्साह है, संगठन ने सम्मेलन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का समय चाहा है, समय मिलते ही संगठन प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश व्यापी शिक्षक सम्मेलन आयोजित करेगा।