बिजली के खंभे चोरी करके,ट्रक में बेचने के फिराक में खड़े थे, पुलिस ने धर दबोचा

भोपाल कोलार पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ा जिसमें एक नाबालिग भी है, गिरोह माल ट्रक में रखकर बेचने की फिराक में थे।

भोपाल कोलार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कजलीखेड़ा में आईसर ट्रक में बिजली के लोहे के खंबे रख कर बेचने की फिराक में है।सूचना के आधार पर पुलिस कजलीखेड़ा कलारी के पीछे पहुंची जहां एक व्यक्ति आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जी ए 8626 मैं ड्राइवर सीट पर बैठा था और अन्य व्यक्ति साथ में बैठे थे, जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए वाहन में 16 लोहे के खंभे के टुकड़े मिले, आरोपियों ने अपना नाम लाल सिंह अहिरवार पिता बालकिशन अहिरवार 39 साल निवासी सर्वधर्म ए सेक्टर कोलार रोड भोपाल बताया दूसरे ने अपना नाम अजय उर्फ लाला जी पिता विपत सिंह 50 साल निवासी दाम खेड़ा ए सेक्टर बोर्ड मोहल्ला कोलार रोड और तीसरे मैं संदीप नाथ पिता दिनेश नाथ 22 साल निवासी घोली खदान कोलार रोड बताया चौथा आरोपी नाबालीग बालक निकला। आरोपियों ने बताया कि सौम्या ग्रीन के पास रोड के किनारे लोहे के खंभे डाले थे जिसे हम ट्रक में रखकर कजलीखेड़ा कलारी के पीछे ले गए जहां गैस कटर से खंभों के 16 टुकड़े करके बेचने जाने वाले थे।आरोपियों के पास से एक वाहन आईसर ट्रक, एक गैस कटर, एलपीजी गैस सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर और लोहे के खंबे के 16 टुकड़े जिनका वजन लगभग 100-100 किलो है जप्त किया गया। जप्त माल की कुल कीमत लगभग दस लाख रु है।आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल और उनकी टीम उपेंद्र सिंह, बृजकिशोर, ऋषि तिवारी,गोपालधर शर्मा, कंचन यादव, लोकेंद्र राजपूत और अरविंद रावत की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *