48 घंटों के अंदर बागसेवनिया पुलिस ने सुलझाई ट्रैक्टर चोरी की वारदात, मुखबिर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
थाना बागसेवनिया मैं फरियादी रामेश्वर जाटिया ने शिकायत दर्ज कराई थी के मेरा महिंद्रा कंपनी का 575 एक्स पी डी आई एक्स प्लस लाल रंग का ट्रैक्टर जो कि मैंने 4 महीने पहले खरीदा था, जिसे मैंने थिंक गैस की पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी को किराए पर दिया था, कंपनी का काम वर्तमान में बर्फानी धाम बागसेवनिया में चल रहा है,ट्रैक्टर को मैं खुद चलाता हूं और 22 जनवरी को शाम को कंपनी का काम खत्म करने के बाद मैंने ट्रैक्टर को कंप्रेशर मशीन के साथ शंकराचार्य नगर में शंकर मंदिर के सामने खड़ा करके घर चला गया था।जब मैं 23 जनवरी को सुबह 8:30 बजे आकर देखा तो ट्रैक्टर उस जगह पर नहीं था और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।थाना बागसेवनिया क्षेत्र के अंतर्गत चोरी को गंभीरता से देखते हुए मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदोरिया,सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीव कुमार चोकसे ने एक टीम का गठन किया, जिसके द्वारा ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी अब्दुल अजीम अंसारी 22 साल निवासी ग्राम हरिपुरा आदमपुर छावनी बिलखिरिया भोपाल और दो नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 22 तारीख को शंकराचार्य नगर मैं मंदिर के सामने बागसेवनिया मैं खड़ा लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया था।आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी किया हुआ ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन जप्त कर ली गई है जिसकी कीमत करीब छे लाख रु है।
वारदात को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे और उनकी टीम बृजेश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, अशोक सिंह तोमर, बद्रीलाल दांगी, राजा सिंह परिहार, पवनेश कुमार, दीपक गुर्जर, सत्यभान गुर्जर और नितेश सोनी की रही।