भोपाल में आज गोविंदपुरा क्षेत्र में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विध्यालय बरखेड़ा में बालिकाओं को थाना गोविंदपुरा के थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर, उनि.दीपिका गौतम और हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल एवं उदय संस्था से दिलीप और बरतिका दुर्गा मिश्रा के साथ मिलकर बालिकाओं को साइबर क्राइम, हेल्प लाइन नम्बरों और महिलाओं के विरुध अपराध की जनकारिया दी। बालिकाओं को संसक्त करने हेतु तथा स्ट्रेस प्रबंधन के बारे में एनजीओ द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। स्कूल की बालिकाओं ने के इस अभियान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।