भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की ठग को पकड़ा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली से गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार,थाना टीटी नगर, कोहेफिजा, बैरागढ़ में दिया था घटना को अंजाम, भीड़भाड़ वाले इलाकों में करते थे वारदात, बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे निशाना, बातों में उलझा कर बदल देते थे असली जेवर, भोपाल से लाखों का माल उड़ा कर दिल्ली भाग गए थे ठगी में सरगना महिला एक बच्चा और एक पुरुष है शामिल।
भोपाल थाना बैरागढ़,कोहेफिजा और टीटी नगर थाना में कुछ दिन पहले अलग-अलग फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई थी के उनके साथ धोखाधड़ी करके जेवर हड़प लिए गए हैं।तीनों मामले लगभग एक ही जैसे थे और तीनों मामलों में एक ही गैंग शामिल थी गैंग पहले एक 12-13 बच्चे को महिलाओं के पास भेजती थी, जहां बच्चा कभी रास्ता पूछने के बहाने, कभी भूख लगने के बहाने,कभी मदद करने के बहाने या अपने पास बहुत सा पैसा होना बताकर महिलाओं से बात करता था,इतने में गैंग में शामिल महिला और पुरुष भी वहा आ जाते थे और पीड़ित बुजुर्ग महिलाओं को बातों में लेकर उनके असली जेवर उतरवाकर, पोटली में बंद नकली जेवर देकर फरार हो जाते थे।बैरागढ़,कोहेफिजा, टीटी नगर के तीनों मामलों में लगभग एक जैसी ठगी की गई थी,जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान की मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन में थाना क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम गठित की थी।क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा तीनों घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर की सूचना के आधार पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों की पहचान हुई।मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के गैंग के तीनो लोग गांधीनगर क्षेत्र में देखे गए थे जो कि दिल्ली से विवाह समारोह में शामिल होने गांधीनगर भोपाल आए थे और 19 जनवरी को दिल्ली लौट गए हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम और थाना टीटी नगर के अधिकारी को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया।टीम ने लगातार तीन दिन तक दिल्ली में संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली जहां 23 जनवरी को महिला मीना राठौर उर्फ मीना सोलंकी पति किशन 31 साल निवासी बी 5/55 सुल्तानपुरी आउटर दिल्ली को पकड़ गया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सोनू खान राज एवं सीताराम के साथ मिलकर भोपाल के न्यू मार्केट बैरागढ़ एवं हमीदिया अस्पताल में बुजुर्ग महिलाओं के साथ सोने के आभूषण की ठगी को स्वीकार किया। महिला के पास से थाना टीटी नगर के घटना में लिए गए आभूषण जप्त किए गए हैं और महिला को गिरफ्तार करके रिमांड पर लेकर और मामलों में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके, सुबोध गौतम, वीरेंद्र अहिरवार,मितेश मुजाल्दे, गजराज, लोकपाल यादव, विजय वरण यादव, शादाब, महावीर, विवेक,जितेंद्र चंदेल,अनुराधा बघेल और टीटी नगर से विजय करचूली की रही।