कपड़े में बंदी कागज की गड्डी को नोट बताकर ठगी करने वाले गिरोह को हनुमानगंज पुलिस ने पकड़ा

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा की रिपोर्ट

गिरोह के 6 सदस्यों को हनुमानगंज पुलिस और एक को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार,जेवर की कीमत से अधिक रुपए देने का लालच देकर महिलाओं को बनाते थे निशाना।आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों राज्यों में कुल 17 वारदातों को दिया है अंजाम,आरोपियों ने मध्य प्रदेश के भोपाल में हनुमानगंज थाना,इंदौर में परदेशीपुरा,एमआइजी,तुकोगंज,एम जी रोड क्षेत्र में धोखाधड़ी करके हड़पे थे जेवरात।आरोपियों ने बिहार में पटना,हाजीपुर,दानापुर, छपरा, राजेंद्र नगर में 11 वारदाते और उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वारदात को दिसंबर के महीने में दिया था अंजाम।आरोपी कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी को रुपयों की गड्डी बताकर,महिलाओं को लालच देकर बनाते थे शिकार। घटना करने से पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में फेरी लगाने के बहाने रेकी कर,महिलाओं को शिकार बनाते थे आरोपी।भोपाल थाना हनुमानगंज क्षेत्र में 19 जनवरी को 70 साल की बुजुर्ग महिला सूरज बाई निवासी छोला मंदिर भोपाल के साथ धोखाधड़ी की घटना घटित हुई थी।इसी के संबंध में थाना हनुमानगंज पुलिस ने जांच शुरू करी थी बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया था के दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे लालच देकर,धोखाधड़ी करके उसके जेवरात लेकर,कागज की गड्डी थमा के फरार हो गए थे।थाना हनुमानगंज भोपाल से पहले थाना बैरागढ़, कोहेफिजा, टीटी नगर क्षेत्र में हुई धोखाधड़ी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर,पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जॉन 3 रामस्नेही मिश्रा,सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा घटना वाले स्थान पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर के मदद से अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को देवास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने थाना हनुमानगंज भोपाल और थाना एमजी रोड इंदौर,थाना तुकोगंज इंदौर, थाना एमजी रो इंदौर,बिहार में पटना,हाजीपुर, दानापुर, छपरा,राजेंद्र नगर व उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कुल 17 घटनाओं को गठित करना बताया।आरोपियों से चांदी के जेवरात,मंगलसूत्र,अंगूठी,कान के झुमके,कान की बाली, लटकन, पायल जिनकी कुल कीमत छे लाख रु है बरामद की गई है। जो कि आरोपियों ने हनुमानगंज और इंदौर थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी करके हड़पी थी।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लाल सोलंकी उर्फ भगवान दास, शिवा सोलंकी, संजू सोलंकी, राहुल उर्फ रोहित सोलंकी, देबू सोलंकी, गोपाल परमार बताया,पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के हैं। आरोपी गैंग का सबसे छोटा सदस्य जो कि रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं के पास जाता था और गैंग के दूसरे सदस्य भी उसी दौरान महिला के आसपास पहुंच जाते थे फिर गैंग का छोटा सदस्य रास्ता पूछने के बाद अपने बेरोजगार होने का बताकर और पूर्व मालिक द्वारा मारपीट कर भगाने तथा सैलरी नहीं देने की कहानी सुनाकर,मालिक के यहां से लाया हुआ कीमती सामान जो कि कपड़े में सिली हुई कागज की गड्डी के बदले पैसे मांगता थे, गैंग के अन्य सदस्य महिलाओं को कीमती सामान और लाखों रुपए होने का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी करके जेवरात लेकर कागज की गड्डी थमा कर रफूचक्कर हो जाते थे। कुछ मामलों में गैंग के सदस्यों ने महिलाओं को नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर भी वारदात की हैं।पकड़े गए सारे आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर, अन्य स्थानों में घटित घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है पूछताछ में कुछ और वारदातों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।थाना हनुमानगंज पुलिस की टीम को भोपाल पुलिस कमिश्नर द्वारा 30000 रु का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

-डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम पवन सेन, महेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण ठाकुर, सुनील तिवारी, चिदानंद नायक, कृपाशंकर गौतम,अकाश श्रीवास्तव और राहुल राजपूत की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *