चौथी बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में लेगा भाग
भोपाल। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के तहत पश्चिम क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की ब्रास बैंड विधा में मध्यप्रदेश की सेंट जोसफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स बैंड ग्रुप ने सुभाष स्कूल के मैदान में आयोजित हुए पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर शालेय बैंड प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रास बैंड बालिका वर्ग का खिताब जीत कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली है। गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंआ आगामी 24 एवं 25 जनवरी 2025 को पश्चिम का प्रतिनिधित्व करेंगी। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल ने विजेता टीमों को पुरूस्कृत किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल की महापौर मालती राय और आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह ही किया था।उल्लेखनीय है की पूर्व में विद्यालय का बैंड मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में क्रमश: तीसरे व् दो बार दूसरे स्थान पर रहा है।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता, संचालक लोक शिक्षण डी. एस. कुशवाह एवं अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ऑडियन्स उपस्थित थे।
इस सफलता के पीछे विद्यालय के बैंड प्रशिक्षक रसिक नागर पण्डे का सराहनीय योगदान है। बैंड ग्रुप की लीडर ज़ैना आजम खान है, जिनके संकेतो पर बैंड दल की छात्राएं विभिन्न वाद्य यंत्रों को बडी ही सहजता से बजाती हुई सुन्दर प्रदर्षन करती है । सहायक शिक्षिका अलका गुप्ता, दुर्गेष पांडे, रवदीप सिंह मल्हरी, भूमिका सिंह व एन सी सी अधिकारी अमनदीप कौर के अथक प्रयास से आज विद्यालय का बैंड दल एक बार फिर विजय के शिखर की ओर अग्रसर हैं। इस अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय की मैनेजर सिस्टर फ्रांसिस जोसफ, प्राचार्या सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया खेल शिक्षक विष्णु कान्त सहाय, जीतेन्द्र शुक्ला, कीर्ति गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व् शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।