भोपाल। प्रयास जन कल्याण समिति ई-2 अरेरा कॉलोनी द्वारा दीपावली उत्सव आयोजन पूर्व सदस्यों में ऊर्जा एवं उत्साह के संचालन के लिए फूड फेस्टिवल एवं सामूहिक जन्म दिवस समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर शनिवार को ई-2 अरेरा कॉलोनी के गणेश मंत् पार्क कं 1 में शाम 6.00 बजे से किया जा रहा है। इस आयोजन में समिति के क्षेत्र में निवासरत सभी सदस्यों जिनका जन्म दिवस अक्टूबर माह में है उनका सामूहिक जन्मदिवस, मंत्रोचार, प्रार्थना एवं सामूहिक गान के साथ मनाया जाऐगा। इसी अवसर पर फूड फेस्टिवल का उद्घाटन अजय शर्मा, जितेन्द्र शर्मा एवं दीपक राजोरिया द्वारा किया जाऐगा। फूड फेस्टिवल में समिति क्षेत्र के परिवार की महिलाओं के द्वारा विभिन्न सुस्वादिष्ट व्यंजनों के 12 स्टॉल लगाए जा रहे है। इस अवसर पर गीत संगीत एवं खेलकूद की गतिविधियां भी रहेगी। इस आयोजन में बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन की गतिविधि भी समिति द्वारा आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में समिति के पदाधिकारी ने सभी को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।