चार बकायादार के परिसरों की कुर्की
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर संभाग पूर्व अंतर्गत बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं पर समय से बिजली बिल जमा नहीं करने के चलते सख्त कार्यवाही करते हुए चार उपभोक्ताओं के परिसरों और दुकानों की कुर्की कर सील किया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत बकायादारों से बिजली बिलों की वसूली के लिए दिन-रात प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने भोपाल शहर संभाग पूर्व में इंडस्ट्रियल गेट जोन के अंतर्गत कुर्की के नोटिसों को तामील कराते हुए चार उपभोक्ताओं जिनमें अशोका गार्डन के मो. असलम, चंद्रकांत सोनी, अशोक सोनी एवं पंजाबी बाग के अनिल कुमार वर्मा जिन पर बिजली बिल का 01 लाख 81हजार से अधिक बकाया था, उन पर कार्यवाही करते हुए चार परिसरों को सील किया गया है। कंपनी ने बताया है कि बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली एवं कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बकाया राशि का भुगतान निर्धारित् देय तिथि से पूर्व करें। उन्होंने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें।