नाबालिक बच्ची के अपहरण मामले का खुलासा

हत्या के आरोपी पुलिस हिरासत में

सुबह पानी की टंकी में मिला था बच्ची का शव

मुख्यमंत्री ने दिए सकत कार्यवाही के निर्देश

हत्या के खुलासे के एक घंटे के अंदर तत्काल सभी आरोपी हिरासत में

आरोपी फरार होने की फिराक में था पुलिस ने स्टेशन के पास से पकड़ा

पुलिस की सघन सर्चिंग एवं चैकिंग से आरोपी लाश को नहीं ले जा पाया घर के बाहर

भोपाल शाहजहानाबाद क्षेत्र में दो दिन से पांच साल की लापता बच्ची का शव गुरूवार सुबह उसके ही पड़ोस के फ्लैट में पानी की टंकी में मिला जिसकी सूचना पुलिस को पड़ोसियों ने बदबू आने पर दी थी। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल निहाले (32) और घटना की जानकारी एवं बच्ची का शव छुपाने के मामले में बसंती बाई (55) और उसकी बेटी चंचल भालसे (35) के विरुद्ध मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 24 तारिक की दोपहर को अपनी भांजी के साथ खेलने के लिए बच्ची को घर बुलाया था फिर उसने बच्ची के साथ अपने घर में ही दुष्कर्म किया और गला रेतकर मासूम की हत्या कर शव को दूसरे कमरे में रखी पानी की टंकी में छिपा दिया था। 24 सितंबर को फरयादिया द्वारा थाना शाहजहांनाबाद भोपाल में अपनी पांच साल बेटी के बिना बताये घर से चले जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना में पुलिस आयुक्त ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मदद से घटना की पतारसी, तलाशी एवं पड़ताल के लिये 48 घंटें निरंतर अभियान चलाया गया। क्षेत्र के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये कई लोगो से घटना के संबंध में पूछताछ पुलिस द्वारा की गई। पुलिस लगातार सभी फ्लैट्स की तलाशी ले रही थी इसी दौरान बच्ची के पड़ोसियों ने पुलिस को पास वाले फ्लैट से बदबू आने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस को फ्लैट में पानी की टंकी के अंदर बच्ची का शव मिला जिस फ्लेट से पुलिस को मृतिका का शरीर बरामद हुआ उसमे 55 साल की बसंती बाई उसकी लड़की चंचल और बेटा अतुल निहाले रहते है। आरोपी घटना के बाद घर से फरार हो गया था जिसको क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा है। अतुल स्थाई रुप से निवासी अंबेडकर मोहल्ला मोहम्मदपुर तहसील गोगांवा जिला खरगोन का निवासी है । अतुल पांच माह पहले अपने मूल निवास खरगोन जिले से यहां आया हुआ है। अतुल आपराधिक प्रवृत्ति का है और महिला उत्पीड़न में जिला खरगोन में जेल काट चुका है । आरोपी ने पूछताछ में बालिका की हत्या कर लाश को छुपाना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि वह अगर थोड़ी देर और नहीं पकड़ा जाता तो वह ट्रेन में बैठकर भाग जाता। इसके अतिरिक्त आरोपी ने यह भी स्वीकर किया कि उसने बालिका की तत्काल ही हत्या कर लाश टंकी में ले जाकर बाहर फेंकना चाहता था परंतु तत्काल पुलिस के आने के कारण लाश को ठिकाने नहीं लगा पाया । हत्या के पश्चात आरोपी नें लाश को कपडे में लपेट कर टंकी में डाल दिया, टंकी को घर में गुप्त स्थान पर छुपा दिया। उसके बाद भी आरोपी ने लाश के कई बार ठिकाने लगाने का प्रयास किया ताकि पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले। चूकि घटना के बाद पुलिस पूरे समय घटना स्थल एवं उसके आस पास मौजूद रही इसलिये लाश घर में मौजूद रही। जिसके कारण पूरे आपराधिक षड़यंत्र का खुलासा हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस अपराध की सघन व त्वरित विवेचना के लिए एस.आई.टी. का गठन किया गया है ताकि आरोपियों को कडी से कडी सजा जल्दी दिलाई जा सकें।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *