भोपाल थाना टीटी नगर पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा कर मो.कैफ (20) निवासी टीला जमालपुरा, शोएब खान (23) निवासी कबीटपुरा और उमर खान (19) शाहजहानाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने थाना क्षेत्र के ओल्ड एमएलए क्वार्टर और शास्त्री नगर जवाहर चौक से रात के समय लॉक तोड़कर दो पहिया मोपेड चोरी की थी। आरोपी मोपेड स्कूटी का लॉक तोड़कर चोरी कर अलग-अलग जगह पर छुपाते थे। आरोपी खरीददार मिलने पर गाड़ी बेचने का प्लान कर रहे थे पर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से एक संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 6 वाहन चोरी करने का खुलासा किया है। पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर चोरी गई 6 दो पहिया वाहन बरामद कर ली है।