अरेरा कॉलोनी और चार इमली की चोरी समेत एक दर्जन चोरी की वारदात का खुलासा
भोपाल। थाना हबीबगंज पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा कर अंकित गुजरे (23) निवासी नीलबड़ और दीपक मंडल (30) निवासी विश्वकर्मा नगर हबीबगंज को गिरफ्तार किया है। गिरोह का तीसरा सदस्य विजय डिंडोरिया (19) फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरोह पॉश कॉलोनी के सूने मकान को बनाते थे अपना निशाना। गिरोह ने ई 2/342 अरेरा कॉलोनी और डी 21 बंगला चार इमली में मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप,जेवरात और पैसों पर हाथ साफ किया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाई गई थी जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर कुछ संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें संदेही अंकित गुजरे के द्वारा उसके दो साथी दीपक मंडल और विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर अरेरा कॉलोनी तथा चार इमली में चोरी की घटना समेत अलग-अलग क्षेत्र में करीब एक दर्जन घटना करना बताया है। पुलिस ने अंकित और दीपक को हिरासत में लेकर चोरी गया लैपटॉप, जेवरात और दस हजार रुपए बरामद किए हैं।शेष अन्य चोरी के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। पकड़े गए दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर शहर के कई थानों में कई अपराध दर्ज है।