क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार आरोपियों को किया गिरफतार

भोपाल थाना क्राइम ब्रांच ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर सोनू राय सिंह सरगना समेत विनोद राय,मोनू राय और जमील खान नाम के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 29 दो पहिया वाहन बरामद की है। गिरोह के सदस्य दिन में रेकी कर रात को देते थे घटना को अंजाम। गिरोह के तीन सदस्य रायसेन गोहरगंज तहसील के रहने वाले हैं। ढाबा, खेत एवं सुनसान जगह या सुनसान घर के सामने से करते थे दो पहिया वाहन चोरी। चोरी की गई हुई वहांन सस्ते दामों में ग्रामीण लोगों को बेचते थे। चोरी की गाड़ी से आरोपी लकड़ी एवं शराब की तस्करी करते थे।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में वाहन चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल से झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड भोपाल पर खड़े हैं और मोटरसाइकिल सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए इंजन व चेचिस नंबर का मिलान करने पर गाड़ी चोरी की पाई गई। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम जमील खान निवासी कादमपुर और दूसरे ने सोनू राय निवासी गोहरगंज रायसेन बताया। आरोपियों ने दोनों गाड़ी सर्वधर्म कोलार से चोरी करना बताया। गिरोह के मुख्या ने अपने अन्य साथी मोनू राय,विनोद, अजय राय,अरुण राय,राकेश उर्फ लक्खा के साथ मिलकर करीब 29 दो पहिया वाहन अलग-अलग जिलों से चोरी करना बताया। आरोपी चोरी की हुई गाड़ी अपने अन्य साथियों की मदद से ग्रामीण लोगों को मात्र 5 से 6 हजार रुपए में बेचते थे और पैसा आपस में बांट कर खाने पीने में खर्च करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई 29 गाड़ियां एवं गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सरगना सोनू राय अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। सोनू राय मास्टरमाइंड है जो की नई-नई कॉलोनी के सूने मकान,सुनी जगह एवं खेतों से दिन में अपने साथियों के साथ मिलकर रेकी करता था और फिर रात को मौका पाकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 17 लाख रुपए कीमत की 29 दो पहिया वाहन बरामद की है अन्य मामलों में पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *