भोपाल। योग दिवस पर शासकीय सी एम राइज स्कूल गोविंदपुरा स्कूल में बचपन संस्था और गोविंदपुरा थाना के माध्यम से बच्चों के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को योगा कराया गया साथ ही योग का जीवन में क्या महत्व है यह संदेश दिया गया। महिला सेल ( मुख्यालय ) एसीपी निधि सक्सेना ने बच्चों को बताया कि हमे शारिरिक रूप से स्वास्थ रहना जरूरी है और उसके लिए योगा नियमित रूप से करें। योगा हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनाता है और शरीर को भी मजबूत बनाता है। 200 बच्चों के साथ निहारिका पंसोरिया द्वारा योगा कराया गया। ओर योग करने की तकनीक बच्चों को बताई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी निधि सक्सेना ( महिला सेल ,मुख्यालय), गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, बाल कल्याण पुलिस अधिकरी संजय शुक्ला , महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी गोविंदपुरा से एएसआई सोनिया पटेल और प्रधान आरक्षक रश्मि पटेल, एएसआई बलिराम ठाकुर और बचपन संस्था से निहारिका पंसोरिया ओर शाला प्राचार्य डॉ. पूनम अवस्थी जी शामिल हुई।