भेल दशहरा मैदान के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़े थे, क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा

भोपाल कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के तस्करों,विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने सौरभ वंशकार (20),अखिल चौधरी (22) और राज पाटिल (20) नाम के तीन गांजा तस्करों को 2 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं और पिपलानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी भेल दशहरा मैदान के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़े थे उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया। आरोपी भोपाल के गोविंदपूरा मंगलवारा,शाहजहानाबाद,गौतम नगर एवं अन्य क्षेत्रों में करते हैं गांजा सप्लाई। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि भेल दशहरा मैदान गोविंदपूरा के पास तीन लड़के गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं मौके पर टीम पहुंची जहां तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपियों के पास से बरामद प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेने पर उसमें 30 हजार रुपए कीमत का 2 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर पूर्व में भोपाल के कई थानों में मारपीट,लड़ाई झगड़े जैसे कई अपराध दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *