भोपाल। नारायण ई टेक्नो स्कूल एसटीटी नगर ब्रांच भोपाल द्वारा वर्ल्ड बायसाइकिल डे के विशेष अवसर पर भव्य बाइसिकल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ नारायण ई टेक्नो स्कूल एसटीटी नगर ब्रांच विद्यालय परिसर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी ट्रैफिक श्री अजय बाजपेई जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के स्टाफ एवं उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती दीपाली अल्हाट ने मीडिया से बातचीत में यह बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य इको फ्रेंडली ट्रास्पोर्टेशन के इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक करना था। रैली के प्रतिभागियों द्वारा 7 किलोमीटर की दूरी तय की गई। रैली के दौरान गर्मी से खुद को बचाने के लिए विद्यालय द्वारा प्रतिभागियों हेतु जगह-जगह पर पानी फल और जूस का इंतजाम किया गया था। रैली के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप विभिन्न पुरस्कार भी प्रदान किए गए। रैली के सफल आयोजन के लिए डीजीएम शैख अब्दुल सलाम एवं एजीएम तरुण द्वारा समस्त विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी गई।