खुले में सीवेज बहाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए- हरेन्द्र नारायन

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, थुआखेड़ा कचरा,ट्रांसफर स्टेशन व सी.एण्ड.डी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर दिए निर्देश

सड़क पर गंदगी करने व थूकने वाले पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही कराई

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व कचरा एवं सी.एण्ड.डी वेस्ट निष्पादन व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों, कचरा ट्रांसफर स्टेशन आदि का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम आयुक्त नारायन ने मंगलवार को कोलार रोड क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था एवं थुजाखेड़ा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन व सी.एण्ड डी प्लांट का निरीक्षण किया और शॉलीमार गार्डन क्षेत्र में सीवेज बहाने पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर संचालनकर्ता कम्पनी एवं नगर निगम के कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोलार रोड स्थित बापू की कुटिया के पास श्वान द्वारा गंदगी कराने एवं थूकने पर क्रमशः 500 रुपये एवं 200 रुपये का स्पॉट फाईन भी कराया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने मंगलवार को कोलार रोड, शॉलीमार गार्डन, अल्टीमेट अपार्टमेंट, थुआखेड़ा आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचरा ट्रांसफर स्टेशन व सी.एण्ड. डी प्लांट का निरीक्षण किया और कचरा ट्रांसफर स्टेशन एवं सी.एण्ड.डी वेस्ट प्लांट के कार्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने कोलार रोड स्थित बापू की कुटिया के पास एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर श्वान से गंदगी फैलाने पर 500 रुपये व थूकने पर 200 रुपये का स्पॉट फाईन कराया। निगम आयुक्त ने शॉलीमार गार्डन क्षेत्र में अल्टीमेट अपार्टमेंट में खुले में सीवेज बहता एवं बदबू फैलती पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माना करने और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने थुआखेड़ा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कचरा पृथक्कीकरण, निष्पादन व अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा ट्रांसफर स्टेशन के संचालन से संलग्न वेस्टर्न कम्पनी तथा नगर निगम के कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा स्थित सी.एण्ड.डी. प्लांट में सी. एण्ड डी वेस्ट से ब्लॉक्स, ईंट आदि बनाने के कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले सी. एण्ड डी वेस्ट से क्रेसर के माध्यम से 10 एम.एम. व 20 एम.एम. की गिट्टी बनाई जाती है एवं गिट्टी बनाने में जो बारीक चूरा बनता है उससे ब्लॉक, ईंटे आदि बनाए जाते है और शेष बची मिट्टी को फिलिंग करने के लिए दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *