सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
एम्स भोपाल में आज इन हाउस लॉन्ड्री प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि इन हाउस लॉन्ड्री प्लांट के शुरू होने से मरीज को बेहतर और स्वच्छ बेडशीट, कंबल, तकिया इत्यादि मिल सकेंगे। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि शुरुआत से ही अस्पताल में लॉन्ड्री के लिए जगह उपलब्ध थी। लेकिन प्लांट शुरू नहीं हो पाया था जिसके कारण अस्पताल के चद्दर, कंबल, ताकिया इत्यादि धोने के लिए बाहर ले जाया जाता था जिसमें संभावित जोखिम बना रहता था। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक था कि एम्स भोपाल अपने ही परिसर में लॉन्ड्री प्लांट की शुरुआत करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जितना महत्व हमारे जीवन में है उतना ही अधिक महत्व रोगी के जल्दी ठीक होने में भी है। इस लॉन्ड्री प्लांट में छह वाशिंग मशीन, दो हाइड्रो एक्सट्रैक्टर यानी कपड़े से पानी निकालने की मशीन, चार ड्रायर और इसके अलावा दो कैलेंडर जिसके द्वारा बेडशीट इत्यादि को आयरन किया जा सकता है, उपलब्ध है। इन दो कैलेंडर मशीनों के अतिरिक्त स्टीम आयरन का अलग से प्रावधान रखा गया है। लॉन्ड्री सेवाओं के संकाय प्रभारी डॉ कवल पंडिता ने बताया कि इस सुविधा के द्वारा संक्रमण नियंत्रण, रोगी सुरक्षा में कई गुना सुधार आएगा। क्योंकि मरीज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बेडशीट इत्यादि का सीधा संबंध मरीज के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस व्यवस्था के शुरू होने से अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।