भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भू आवासीय अधिकार योजना का शुभारंभ किए जाने पर बुधवार को 7 नं. चौराहा पर आभार जताते हुए आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया है। सुमित पचौरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐसे परिवारों के दर्द को समझते हुए मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना बनाई, जिसका आज टीकमगढ़ जिले से हितग्राहियों को पट्टे देकर शुभारंभ भी कर दिया गया है। अब ये परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपने लिए पक्का मकान बना सकेंगे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार और संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भू अधिकार योजना के माध्यम से आवासहीन गरीब परिवारों का दुख दर्द दूर किया है। गरीब कल्याण के मिशन में भू अधिकार योजना मील का पत्थर साबित होगी।झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अखिलेश खण्डेलवाल ने भू अधिकार योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने टीकमगढ से मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना शुरू कर गरीब परिवारों के सपनों को साकार किया है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला भोपाल के संयोजक श्री निखिलेश मिश्रा ने जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व धन्यवाद प्रेषित करते हुए भोपाल जिले की सभी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हितग्राहियों भू अधिकार योजना के अंतर्गत अपने ही प्लाट पर मकान बनाएंगे जो बरसों से उनका सपना था वह साकार होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचोरी व झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री आशुतोष तिवारी, प्रकोष्ठ के संयोजक श्री निखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ नेता श्री हीरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री राजकुमार मालवीय, श्री भगवत सिंह रघुवंशी, श्री बालिस्ता रावत, श्री महेन्द्र दवे, श्री मुकुल लोखण्डे, श्री रूप सिंह, श्री संतोष निहारे, श्री अखिलेश महावे, श्री राहुल सिंगोडे, श्री संतोष यादव, श्री छविलाल विश्वकर्मा, श्री भरत सिंह, श्रीमती पूर्णिमा उपाध्याय, श्री द्वारिका प्रसाद उपाध्याय, श्री सुरेश शाक्य, श्री कृपाल सिंह सेंगर सहित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।