खेलकूद संघ पदाधिकारियों ने रेलवे समर कैंप में पहुंचकर बच्चों का किया उत्साह वर्धन

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल ।

रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में 01 मई से 31 मई 2024 तक रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर/पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष नितिन चौधरी सहित पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के अन्य रेल अधिकारी बच्चों के बीच आज पहुंचे, उनके साथ गेम खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। ग्राउंड में रेल अधिकारियों के साथ बच्चों ने योगासन भी किया। पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष ने बच्चों से कहा कि गेम में जीत और हार से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है रोज खुद को कल से बेहतर बनाना।खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेलों के माध्यम से आप सभी पश्चिम मध्य रेलवे का, देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।इस शिविर में बच्चों के लिए क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिण्टन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा 200 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस शिविर में सभी बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं और बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना एवं काफी उत्साह नजार आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *