भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक हो मतदान : दर्शन सिंह
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी का फोकस अब चौथे चरण की सीटों पर हो चला है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करने की कार्य योजना तैयार की । भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों को प्रत्येक पंचायत स्तर पर अपनी टीम को सक्रिय करते हुए इस चुनावी समर में महती भूमिका निभाने का आग्रह किया। चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी किसान मोर्चा अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं । इन लोकसभा क्षेत्रों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी समेत कई दिग्गज नेता जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 सीट पर होने वाले मतदान को लेकर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने चर्चा कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का आग्रह किया।