भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने जाली करंसी बनाने के आरोप में विकास साहू (24) और विशाल साहू (34) नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से जाली नोट बनाने का काम कर रहे थे। आरोपी जाली नोट बनाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भीडभाड़ वाली जगह पर चलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से जाली नोट, कलर प्रिंटर, पेपर,लैपटॉप, स्टील का स्केल और ब्लेड कटर जप्त किया है।भोपाल थाना क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दो दुबले पतले लड़के कुछ नकली करेंसी (नोट) लेकर सब्जी मंडी गेट 80 फीट रोड के पास लगे सब्जी के ठेलों के पास खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 100 रुपए के 45 नोट मिले हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।