बहला फुसला कर नाबालिग को भगा ले जाने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। गोविंदपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पास्को एक्ट के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के फरार इनामी आरोपी को अशोक नगर से पकड़ा है और नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। आरोपी पहले से शादीशुदा था उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी इसके बावजूद आरोपी ने 15 साल की नाबालिग बालिका को अपनी बातों में लिया और उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं फिर उसे लेकर भाग गया इस सब मामले की जानकारी आरोपी के पिता तो भी थी। आरोपी पर पांच महीने पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था,आरोपी के पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शादी का झांसा देकर और पकड़े जाने के डर से नाबालिग को पीथमपुर,जयपुर और अशोक नगर में जगह बदल-बदल कर रख रहा था आरोपी। पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी राहुल सारवान को लेकर डीसीपी जोन-2 श्रद्धा तिवारी ने तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पहले प्रकरण की जांच सउनि. बासुदेव सबिता कर रहे थे उनके ट्रांसफर के बाद एडीसीपी.जोन-2 महावीर सिंह मुजाल्दे ने केस गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर,सउनि. सोनिया पटेल को सोपा था। प्रकरण में फरार इनामी राहुल सारवान के पिता शिवचरण सारवान की 5/12/23 को गिरफ्तारी हो गयी थी। 15 साल की नाबालिग बालिका की गुमशुदगी 4 नवंबर 2023 को दर्ज हुई थी। प्रकरण में पीड़ित परिवार पूर्व से शिवचरण सारवान और उसके फरार बेटे राहुल सारवान पर शक जता रहा था । बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा का इजाफा किया था। जांच के दौरान आरोपी के पिता ने पीथमपुर में होने प्रारंभिक तफ्तीश में जानकारी दी। इस प्रकरण को लेकर थाना में दोनों पक्षों की तरफ से निष्पक्षता को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिस कारण पुलिस ने राहुल सारवान की भी गुमशुदगी 99/23 भी दर्ज की थी। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी को अशोक नगर से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से बालिका को छुड़ाकर भोपाल लाई है। आरोपी राहुल सारवान (23) निवासी विकास नगर पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी उसे छोडकर जा चुकी है।यह जानकारी भी गिरफ्तारी के बाद सामने आयी है। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड सीसीटीएनएस के जरिये जुटा रही है। नाबालिग को CWC (बाल कल्याण समिति भोपाल ) में परामर्श के बाद मां को सुपुर्द किया गया है। बाद में आरोपी पर पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है। पूरे मामले में गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, उप.निरीक्षक गजराज सिंह,सउनि. सोनिया पटेल, प्रआर. कुबेर सिंह, प्रआर. शेखर त्यागी और आकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *