युवाओं को पढ़ाई के बाद भटकना न पड़े, ऐसी व्यवस्था बनायेंगे- आलोक शर्मा

जनसंपर्क के दौरान हुजूर में ऐतिहासिक स्वागत और अपार समर्थन भी

युवाओं से किया संवाद, कहा – हम करेंगे आपके भविष्य की चिंता

जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंचों से हुई पुष्पवर्षा

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भाजपा भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शनिवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव एवं शहरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जहां खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनसे चुनाव पर चर्चा की वहीं ग्राम फंदा और टीलाखेड़ी में युवाओं से भी संवाद किया, उनके विचार जाने। शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि मैं भोपाल में महापौर रहते हुए महापौर की चौपाल लगाता था। सांसद बनने के बाद सांसद की चौपाल लगाऊंगा। हर गांव, गरीब, किसान, युवा की समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। प्रत्याशी आलोक शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार मानव स्वभाव की विशेषता है। यह विविधता को जन्म देती है। मैंने जो समझा, आपके मन में बहुत कुछ करने की इच्छा है, लेकिन प्लेटफॉर्म नहीं है। मैंने तय किया है कि भोपाल को नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से देश का बड़ा आईटी डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में कार्य करूंगा। आप जैसे युवाओं को पढ़ाई के बाद भटकना न पड़े। दूसरे शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। ऐसी व्यवस्था खड़ी करने में पीछे नहीं हटूंगा। वर्तमान और भविष्य में आईटी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप इसके लिए बड़ा माध्यम है। उद्यमिता चुनने वाले युवा सिर्फ अपने लिए नौकरी नहीं ढूंढते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी सृजन करते हैं। इसलिए हम आपके भविष्य की चिंता करेंगे।

 

हिजाब पहनी महिलाओं ने किया स्वागत हुजूर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत करने के लिए हिजाब पहने हुई महिलाएं भी फूल-मालाएं लेकर पहुंची थी। उन्होंने आलोक शर्मा का स्वागत किया और अबकी बार 400 पर के नारे लगाए। इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा मंडोरा गांव, शारदा विहार मेंडोरी गांव, राधा कृष्ण मंदिर, न्यू सिद्धि विनायक कॉलोनी, नीलबड़, विशाल नगर, हरी नगर, नीलबड़ चौराहा, बेरखेड़ी, रातीबड़, सिकंदराबाद बाजार, मुगलिया छाप, लखापुर, ईंटखेड़ी छाप, खजूरी सड़क, पिपलिया धाकड़, बोरखेड़ी, टीलाखॆडी, फंदा, साइस्ता खेड़ी, तूमड़ा, पटनिया, बरखेड़ा सालम, भौंरी स्कूल, भौंरी चौराहा, चिरायु हॉस्पिटल, नई बस्ती, बैरागढ़ गांव, कालका चौराहा, शिव मंदिर चौराहा, राजेंद्र नगर, लीला भुआ का मंदिर, टेंपल ऑफ़ संबोधि, संस्कार स्कूल के पास से होते हुए हलालपुर, विजयनगर, नयापुरा, लालघाटी चौराहा, सिंगार चोली, पंचवटी, इंडिया सेल्स चौराहा, कैलाश मंदिर, वाल्मीकि मंदिर होते हुए अय्यप्पा मंदिर चौराहा, सीटीओ कॉलोनी, जेपी टावर के पास से होते हुए श्रद्धा गार्डन, लाऊ खेड़ी, बस स्टैंड, झूलेलाल मार्केट चौराहा, महावीर बस्ती, बीडीए क्वार्टर, गोंदरमऊ, अब्बास नगर, ऋषिविलाश चौराहा, सुविधा विहार कॉलोनी होते हुए एग्जॉटिका पर समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा के साथ में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, योगेश बसवानी, प्रदीप पाटीदार, मनोहर मीणा, वरिष्ठ नेता अशोक सैनी के साथ ही क्षेत्रीय पार्षदगण, भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ थे। नर्मदापुरम से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी भी हुजूर विधानसभा के जनसंपर्क में शामिल हुए।

संत हिरदाराम नगर में हुआ जोरदार स्वागत

जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा संत हिरदाराम नगर प्रवास के दौरान स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता राम बंसल, राहुल राजपूत, कमल विधानी, चन्द्रप्रकाश इसराणी के साथ ही अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर, पुष्प वर्षाकर जोरदार स्वागत किया।विजयनगर, लालघाटी में वार्ड 6 में जोरदार स्वागत हुआ। जगदीश यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत समापन गांधी नगर के वार्ड क्र. 1 में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *