भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने जितेंद्र मेवाड़ा (33) निवासी शाजापुर नाम के शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 30-35 साल का व्यक्ति ग्रे कलर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी लिए समांतर रोड पर किसी को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें उसने तीन दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा किया है। मेस्ट्रो स्कूटी करीब डेढ़ महीने पहले इंदौर रोड पर ज्योति होटल के सामने उज्जैन से, 15 दिन पहले संभावना अस्पताल के सामने काजीकैंप से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और तीन-चार दिन पहले बिना नंबर की काले रंग की एक्टिवा रेलवे स्टेशन से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर तीनों गाड़ी बरामद कर लिया है।