भोपाल। थाना बजरिया पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 6 दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा किया है।आरोपी शोक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी। गरम गद्दा रोड निवासी नदीम खान ने थाना बजरिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि गरम गद्दा रोड कब्रिस्तान के पास से कोई अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल चुरा ले गया है। पुलिस ने स्टाफ एवं चार्ली की मदद से एक संदेही कैलाश कुशवाहा (33) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपने साथी आमिर खान (30) के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग स्थान से 6 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया। आरोपी गाड़ी चोरी कर जिले के बाहर बेचने की इरादे से खड़ी कर देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गई 6 दो पहिया वाहन बरामद कर ली है।