भोपाल।थाना टीटी नगर पुलिस ने लखन नाथ (25) नाम के ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा ने फरियादी राजेंद्र सिंह परमार के हाथ से उनकी सोने की अंगूठी पर हाथ साफ किया था। परमार कल शाम 5 बजे सागर गैरे रेस्टोरेंट के सामने अपने कार में बैठे थे तभी एक बाबा उनके पास आया और उनका हाथ देखने लगा। परमार ने अपने दाहिने हाथ में दो अंगूठी पहनी थी जिसमें से एक अंगूठी उन्होंने डैशबोर्ड पर रख दी हाथ देखने के बाद उन्होंने बाबा को 500 रुपए दक्षिणा दी बाबा पैसे लेकर चला गया। जब परमार ने हाथ की अंगुली और डैशबोर्ड पर रखी अंगूठी देखी तो दोनों गायब थी। इसके बाद उन्होंने थाना टीटी नगर में सूचना दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन टीम गठित की जिसमें फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए वाले बाबा को ढूंढने के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की जहां से पता चला कि बाबा ऑटो में बैठकर बस स्टैंड थाना मंगलवार क्षेत्र की तरफ गया है। टीम मंगलवार क्षेत्र पहुंची जहां बाबा सब्जी मंडी चौकी के पास दिखाई दिया जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने ढोंगी बाबा से दो सोने की अंगूठी बरामद कर ली है।