बदमाशों ने घर में घुसकर नौकरों को बंधक बनाकर की थी डकैती, गिरफ्तार

भोपाल। थाना चुनाभट्टी पुलिस ने शाहपुरा बी सेक्टर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई डकैती का खुलासा कर पांच आरोपी लक्ष्मण सिंह,अमित राठौर,संतोष कुमार, सोनू अहिरवार उर्फ बलवंत और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 49 लाख रुपए, घटना में इस्तेमाल की हुई मारुति ओमनी वैन, एक मोटरसाइकिल एक पिस्टल,दो कारतूस, धारदार चाकू, हथोड़ा, चोरी गए चेक एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को ज्ञानेंद्र सिंह की बेटी का जन्मदिन था जो अपनी बेटी डॉक्टर अंशुल और बेटी प्रियल के साथ होटल में बाहर खाना खाने गए थे। घर पर काम करने वाले धर्मेंद्र परिहार, उनकी पत्नी और बेटा घर पर थे तभी 5-6 लोग गेट खोलकर अंदर आए और मारपीट करने लगे विरोध करने पर आरोपियों ने हथौड़ी एवं चाकू से वार किया जिससे धर्मेंद्र और उनकी पत्नी को चोटे आई है। फिर बदमाशों ने दोनों पति-पत्नी और उनके बेटे को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया।बदमाशों ने चाकू की नोक पर घर में रखा पैसा और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए थे। मामला की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।पुलिस द्वारा आरोपियों पर 30 हजार का इनाम की घोषणा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीम का गठन किया जिसने घटना के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता एवं घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की इसके बाद घर पर काम करने वाले एक लड़के और उसके रिश्तेदार ड्राइवर लक्ष्मण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमे आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम देना का खुलासा किया। घटना के बाद आसपास के थानों में चेकिंग चलाई गई चेकिंग के दौरान थाना मिसरोद पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी अमित राठौर को पकड़ा जिसने घटना में शामिल होने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों का पता लगाते हुए मंडीदीप उमरावगंज जिला रायसेन,सलकनपुर जिला सीहोर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की एवं लगातार घटना के बाद से आरोपियों का पीछा करते हुए आरोपी संतोष जांगड़े एवं सोनू अहिरवार को देलावाडी के जंगल से गिरफ्तार किया।पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में लगी है। पुलिस कमिश्नर और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *