क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी,दो महिलाओं गिरफ्तार कर 16.502 कि.ग्रा गांजा किया जप्त
महिलाएं सस्ते दामों पर विशाखापट्टनम से भोपाल लाती है गांजा और भोपाल के मंगलवारा,कोलार,शाहजँहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रों में करती थी सप्लाई ।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने रीना उईके और कौशल्या बाई अहिरवार नाम की दो महिलाओं को अवैध गांजा के साथ पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रांड होटल के पीछे ग्राउंड मंगलवारा में दो महिलाएं खड़ी है एक महिला जिसका नाम रीना उईके है जो सावले रंग की,लाल टी शर्ट एवं जींस पहनी है, जो पहले भी गांजे के केस मे बंद हो चुकी है तथा दूसरी महिला रंग गोरा,सफेद आसमानी रंग की रंगीन साडी एवं काले रंग का ब्लाउज पहनी है, रीना की पीठ पर एक नीले ग्रे रंग का पिट्ठू बैग जिस पर अंग्रेजी मे रीडोक लिखा है तथा एक मेहरून रंग का ट्राली बैग है, पिट्ठू बैग व ट्राली बैग मे मादक पदार्थ गांजा है। दोनों महिलाएं गांजा किसी को ठिकाने लगाने की फिराक में खड़ी हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 3 लाख 30 हजार रूपए कीमत का 16 किलो 502 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने / परिवहन करना पाया और दोनों पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।