क्राइम रिपोर्टर भोपाल।

घनी आबादी वाले क्षेत्र कोतवाली में आतिशबाजी एंव पटाखों की अवैध बिक्री पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही की है।आरोपी द्वारा अवैध रूप से की जा रही थी विस्फोटक सामग्री की बिक्री। हरदा में घटित गंभीर घटना को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने सूचना पर तुरंत की कार्यवाही। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कमनी ग्रान मस्जिद के पास कोतवाली भोपाल से पुरुषोत्म साहू उर्फ परसू (50) नाम के व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी में 110 देशी राकेट के साथ जो बांस की पिंची मे लगे हुए थे और 10-10 के पैकेट मे रस्सी से बंधे हुए थे उनके साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और बरामद विस्फोटक सामग्री खरदीने,बनाने के सबंध मे पूंछताछ कर रही है।