ग्रामीणों ने दिल खोलकर किया लोकसभा प्रत्याशी को आर्थिक सहयोग
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चौधरी दर्शन सिंह की घोषणा होने के पश्चात क्षेत्र के मैं खुशी की लहर है । सोमवार को पनारी में आयोजित किसान सम्मेलन में भाजपा लोक सभा प्रत्याशी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के साथ बैलगाड़ी से पहुंचे । गाड़ी हांकते विधायक ठाकुरदास नागवंशी नजर आए। कार्यक्रम में विधि बात करने पूजन कर एवं गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात उपस्थित ग्रामीण जनों एवं किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार गांव गरीब और किसानों की सरकार है। देश के विकास के लिए आवश्यक है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किसानों युवाओं महिलाओं के उत्थान के साथ हमारी सभ्यता संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर ग्रामीण जवानों ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह का आर्थिक सहयोग खुलेमन से किया जिसमें एक लाख की राशि मनोहर सिंह पटेल पनारी चार वाहन प्रचार हेतु मनोहर बैंकर सहित ग्रामीण जनों ने आर्थिक सहयोग किया।