अटल जी की जयंती और मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर मनाएं कार्यकर्त्ता-नेहा बग्गा

वाजपेयी ने रखी मजबूत भारत की नींव उनके दूरदर्शी निर्णयों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-राकेश कुकरेजा

 

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा सिंधी कम्युनिटी हॉल में भाजपा गुरुनानक मण्डल की आगामी कार्यक्रमो हेतु सिंधी कम्युनिटी हॉल में बैठक आयोजित की गई । बैठक में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कार्यकर्ताओ से कहा कि 25 तारीख को भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री एवं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेयी की जयंती सुशाशन दिवस के रूप गुरुनानक मण्डल में बूथ स्तर तक मनाएं और सभी बूथों पर उसी दिन प्रधानमन्त्री के मन की बात कार्यक्रम को भी अवश्य सुने और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ें । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा बतौर प्रधानमंत्री अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी परिकल्पना को पूरा करते हुए देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अटल जी का चित्र देकर मण्डल के प्रत्येक बूथ पर अटल जी की जयंती मनाने एंव मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को आमजन के साथ सुनने का आव्हान किया ।इस अवसर पर प्रवीण प्रेमचंदानी, देवेंद्र भार्गव, सरोज आसेरी,भगवानदास ढालिया, नरेंद्र ठाकुर,संदीप कल्याणे, अजय प्रजापति, अतुल घेंघट, सुकांति ठकुरिया, सुनील नीलकंठ, मुकेश गांठे, विष्णु राजपूत, मुकेश सोलंकी,राजा शर्मा, आलोक भदौरिया, अदील खान, सुनील विश्वकर्मा, शारदा प्रसाद बम्मन, विनोद सलामे, निककी ठाकुर, सुरिया बाजी, पी सी कनर्जी, प्रदीप पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *