सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।तोमर ने अपने संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस से यह रेखांकित होता है कि शासन करने की शक्ति जनता में निहित है। यह दिवस संविधान की सर्वोच्चता का पर्व भी है।तोमर ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि इस दिन हमें देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखते हुये विकास की ओर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लेना चाहिए।
विधान सभा भवन में ध्वजारोहण
विधान सभा भवन में गणतंत्र दिवस पर प्रात: 08:00 बजे प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान सभा भवन में आकर्षक रोशनी भी की गई है।