बढ़ रही है यूटीएस आँन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता


15 दिनों में 61331 यात्रियों नें किया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग

रेलवे को 10 लाख 64 हजार रूपए का राजस्व मिला

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे भोपाल मण्डल में यात्रियों के बीच यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप खूब प्रचलित हो रहा है।यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए मंडल में चलाये जा रहे लगातार जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप भोपाल रेल मंडल में जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े में (01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक) में 61331 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 10,64,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ।भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *