मोदी जी ने भारतीय कृषि में सफलता के किए नए मानदंड स्थापित : दर्शन सिंह
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय स्तरीय वर्चुअल में देश के उर्जावान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की किसानों की आय को दुगना करने की नीतियों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री अर्जुन जी मुंडा एवं किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजकुमार जी चाहर का कुशल मार्गदर्शन हुआ।
जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय कृषि ने सफलता के नए मानदंड स्थापित किए हैं। रिकॉर्ड उत्पादन से सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुई, जिससे किसानों की आमदनी में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली। यही नहीं, डीबीटी के जरिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता लगातार बढ़ने से किसानों को बिचौलियों की वसूली और कमीशनखोरी से अवैध मुक्ति मिली है। 2019 में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की और किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये कैश ट्रांसफर सुनिश्चित किया। नियमित रूप से किस्तों में मिलने वाली इस सहायता ने छोटे किसानों को भी अच्छी गुणवत्ता वाले सामान खरीदने, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और अपनी आय में वृद्धि करने के अवसर दिए। यह बात किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बताई।