पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती के पूर्व दिवस पर राम मंदिर के स्मृति चिन्ह एवं तुलसी का पोधा भेंट किया
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
आज भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वी जन्म जयंती के पूर्व दिवस पर सिंधु सेना द्वारा 98 कन्याओं को तुलसी का पौधा एवं श्री राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट भेंट किए गए।इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा भारत रत्न अटल बिहारी की भविष्यवाणी सत्य हो रही है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों से राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण आगामी 22 जनवरी 2024 को किया जा रहा है , आज कन्याओं को श्री राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं तुलसी जी का पौधा घर घर लगाकर संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर भगवानदास ढालिया,नरेंद्र ठाकुर, सुनील सराठे, राजकुमारी डागोर, सुकांती ठकुरिया,पी सी कनरजी ,निक्की ठाकुर, प्रभात मालवीय,चंदू यादव उपस्थित थे।