लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा आज जॉन चेयर पर्सन एवं रीजन चेयर पर्सन की आधिकारिक यात्रा का आयोजन होटल वृंदावन में संपन्न किया गया। लायंस क्लब के रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम बोर्ड मीटिंग रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता जी सोनी व विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरपर्सन लायन अभिलाषा बिंदल जी रही। आप लोगों ने गतिविधि की जानकारी ली एवं आगे होने वाली एक्टिविटी की जानकारी प्रदान की। दोनों अतिथियों ने बेतवा क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । लायंस क्लब विदिशा बेतवा की शानदार एम.ओ.सी कर रही लायन अंजू मित्तल जी व लायन सीमा शर्मा ने बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। बहुत ही सहज एवं सरल तरीके से सचिवीय प्रतिवेदन क्लब सचिव लायन रश्मि चंदेल द्वारा एवं बजट प्रस्तुति करण कोषाध्यक्ष लायन मीना सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया। ध्वज वंदना व राष्ट्रगान लायन मंजीता परमार ने प्रस्तुत किया। बेमिसाल स्वागत उदबोधन लायंस क्लब विदिशा बेतवा अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन का जीवन परिचय लायन सुचिता सर्राफ द्वारा सुंदर शब्दों में दिया गया। विशिष्ट अतिथि का जीवन परिचय लायन रेखा यादव सहजता पूर्वक दिया। फिर रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी ने अपने उदबोधन में लायंस क्लब के बारे में विभिन्न जानकारी देते हुए क्लब के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। जॉन चेयरपर्सन लायन अभिलाष बिंदल ने विषम परिस्थितियों में भी अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा शानदार कार्य करने के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संयोजन वरिष्ठ लायन संध्या शिलाकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त लायन मिथलेश साहू हृदय स्पर्शी शब्दों के साथ किया। कार्यक्रम में लायन डा आरती शर्मा , लायन प्रतिभा सिंह, लायन नविता कुमार , लायन रजनी शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष लायन प्रीति शर्मा , लायन सरोज टंडन, लायन अनामिका श्रीवास्तव , लायन अनुषा सैनी लायन , आदि उपस्थित रही। लायंस बेतवा द्वारा इस अवसर पर बच्चों के 100 ब्लैंकेट सेवा कार्य अंतर्गत दान किए गए। पर्यावरण सुरक्षा हेतु पॉलिथीन निरोध के लिए100 कपड़े के बैग बाजार में वितरित किए गए। 100 ब्रेड के पैकेट के साथ अन्य खाद्य सामग्री दीन-हीन ,निर्धन, असहाय लोगों के लिए बांटी गई। इसके साथ ही वेस्ट की गतिविधियां भी की गई। कार्यक्रम में लायन डॉक्टर आरती शर्मा, लायन प्रतिभा सिंह, लायन नविता कुमार, लायन रजनी शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष लायन प्रीति शर्मा, विधायक पत्नी लायन सरोज टंडन लायन, अनामिका श्रीवास्तव, लायन अनुषा सैनी आदि उपस्थित रही। लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। वह निम्न अनुसार एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एम.जे.एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, एम.जे.एफ इंजीनियर लायन अजय साहू, रीजन पी.आर.ओ लायन अरुण कुमार सोनी, डी.सी लायन ह्यूमैनिटेरियन सी.एल गोयल , लायन अशोक कोठारी , लायन रवि उपाध्याय , लायन डॉक्टर मुदित बंसल आदि उपस्थित रहे। आप सभी लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य में क्लब के कार्यों की शानदार प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष के साथ ही पूरी टीम को सफलता हेतु बधाई दी। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।