चार वर्ष से फरार इनामी गांजा तस्कर को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

आरोपी 2018 से एनडीपीएस एक्ट के अपराध में था फरार। आरोपी के साथियों से 30 किलो गांजा और इयोन गाड़ी की गई थी जप्त। आरोपी पर एक हजार का इनाम भी था घोषित। आरोपी कालापीपल जिला शाजापुर का रहने वाला है।

 

भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की एक टीम फरार इनामी आरोपी को पकड़ने में लगी हुई थी।थाना क्राइम ब्रांच ने 2018 में आरोपी मंगल दास बैरागी पुत्र गोपी दास बैरागी 25 साल निवासी श्यामपुर जिला सीहोर के कब्जे से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा था और एक फोर व्हीलर गाड़ी इयोन जप्त करके एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर के विवेचना में लिया गया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया के दिनेश अहिरवार एवं मुकीम खान के साथ मिलकर गांजा का कारोबार करता था। 20.6.2022 को आरोपी दिनेश अहिरवार पिता जगन्नाथ अहिरवार 42 साल निवासी गांव घाट खेड़ी कालापीपल जिला शाजापुर को सदर में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था।भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी मुकीम खान निवासी कालापीपल शाजापुर भोपाल कोर्ट में जमानत कराने के लिए वकील से मिलने आया है आरोपी सफेद रंग का लोअर काले सलेटी रंग का जैकेट और गले में सफेद रंग का गमछा डाला हुआ है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल कोर्ट पहुंचकर न्यायालय परिसर के बाहर चारों तरफ तलाशी करके मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकीम खान निवासी कालापीपल जिला शाजापुर बताया। पूछताछ मैं आरोपी मुकीम खान ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।आरोपी से अन्य मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

सराहनीय भूमिका अनूप कुमार, अशोक कैथल,धीरज पांडे, राजेंद्र बहादुर,नीरज यादव और पूजा अग्रवाल की रही।

 

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *