कलेक्टर सिंह ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश
अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधितों को नोटिस देने के निर्देश
धूल रोकने पानी का करें नियमित छिड़काव
जनवरी तक एक तरफ़ की लेन हो जायेगी तैयार
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को कोलार सड़क निर्माण का पैदल निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम अंशुल खरे, एसडीएम आशुतोष सहित नगर निगम, प्रशासन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने कोलार तिराहा से चूनाभट्टी, सर्वधर्म, मंदाकिनी,दानिश कुंज होते हुए आलोकधाम तक सड़क निर्माण कार्य का पैदल निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति देखी एवं कार्य को और अधिक गति देने के निर्देश दिये।उन्होंने सड़क निर्माण के कारण हो रही धूल-मिट्टी को हवा में मिलने से रोकने के लिए नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण जिस गति से हो रहा है उससे यह लगता है कि एक तरफ़ की लेन जनवरी तक तैयार हो जायेगी।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि अभी भी कई जगह अतिक्रमण है जिन्हें हटाया जाना है। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारीयों को निर्देश दिये कि संबंधितों को अतिक्रमण हटाने के लियेप नोटिस दें। इसी के साथ संबंधित एसडीएम भी नियमानुसार कार्यवाही करें, सड़क निर्माण में अतिक्रमण वाधा नहीं बनना चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये।