सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक : चौधरी दर्शन सिंह
डोभी में श्री मति वंदना पंडा के निवास पर किरार समाज मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महिलाओं के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किये जाने की कार्य योजना तैयार की गई । जिसको लेकर वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी दर्शन सिंह ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि विवाह समारोह में होने वाले अधिकतम अपव्ययो को रोकने व समाज में झूठी शान को दिखाने के लिए हैसियत से अधिक खर्च न किये जाने को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की महती आवश्यकता है। क्योंकि विवाह हमारे धार्मिक सोलह संस्कारों में से एक संस्कार है । इसलिए समाज संगठन के द्वारा मातृशक्ति सामूहिक विवाह सम्मेलन में महिला विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चार से सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन सम्पन्न कराया जावेगा । जिसमें दूल्हा दुल्हन एक दूसरे का जीवन भर के लिए हाथ थामेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से बसंत पंचमी पर मातृशक्ति द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन फरवरी माह में डोभी में किये जाने का निर्णय लिया गया। श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं द्वारा वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया जाना इस क्षेत्र के लिए नया प्रयोग हो सकता है। लेकिन बनखेड़ी पिपरिया क्षेत्र में 10 वर्षों से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन वसंत पंचमी पर किया जा रहा है। सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है ।
इस अवसर पर चौधरी दर्शन सिंह वंदना पंडा जीजी बाई पटेल नीतिराज सिंह पटेल एकम सिंह पटेल बसंत खैरौनिया राहुल पटेल नीलेश पटेल सहित बड़ी संख्या का मातृशक्ति की उपस्थिति रही।